जगदलपुर। घर पर सो रहे 6 साल के बच्चे को करैत सांप ने डस लिया। करैत के डसने के बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बच्चे की मौत से घर में मातम पसर गया है। बच्चे को डसने वाले सांप को पकड़कर जार में बंद कर दिया गया है। मामला यहां के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमूर में रहने वाले साधुराम के छह वर्षीय बेटा दिनेश अपनी मां बसंती के साथ पलंग पर सो रहा था कि अचानक से एक करैत सांप ने बच्चे की कमर में डस लिया। जिसके बाद बच्चे ने शोर मचाया, बच्चे की मां ने इसकी जानकारी पति के साथ ही घर वालों को दी। जहां परिजनों ने सबसे पहले सांप को पकड़कर उसे डिब्बे में भरने के साथ ही बच्चे को 112 डायल में लेकर मेकाज पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।