भिलाई। पावर हाउस में बने नए फ्लाईओवर पर बीती रात हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। फ्लाईओवर खुलने के बाद यह पहला बड़ा हादसा है जिसमें किसी की मौत हो गई। बताया जा रहा है ब्रिज पर साइड में खड़ी ट्रक के पीछे से स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को सुपेला मरच्यूरी में रखवाया गया। छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार देर रात लगभग 10:20 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। पावर हाउस फ्लाईओवर के ऊपर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक चालक ने एक किनारे ट्रक को खड़ी कर दिया था। इस बीच एक स्कूटी सवार तेज रफ्तार के साथ ट्रक के पीछे हिस्से को ठोकर मारते हुए जा घुसा। हादसा इतना जोर दार था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान छावनी निवासी शिवा साहू (31) के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया।
चेहरा फट गया था युवक का
हादसे के बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने वहां का नजारा देखा तो खुद भी सहम गई। दरअसल हादसे के बाद स्कूटी सवार का चेहरा दो भागों में बंट गया था। स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे 7289 दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। पावर हाउस फ्लाई ओवर चढ़ते समय अचानक ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। इसके बाद ट्रक चालक ने सड़क पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया। इस बीच बारिश भी हो रही थी। तभी पीछे से स्कूटी सवार शिवा साहू ट्रक में जा घुसा। बताया जा रहा है कि शिवा साहू को ट्रक दिखा नहीं और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद काफी देर तक फ्लाई ओवर में जाम की स्थिति रही। पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटाया। इसके बाद वहां की स्थिति सुधरी। वहीं पुलिस ने फ्लाईओवर पर खड़ी ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
