कोरबा। कोरबा में लाख कोशिशों के बाद भी एसईसीएल की खदानों से डीजल की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खदानों की सुरक्षा के नाम पर पैसे को पानी की तरह बहाने के बाद भी कोयला और डीजल की चोरी बदस्तूर जारी है। ऐसे ही एक मामले में दीपका खदान से डीजल की चोरी कर भाग रहे एक कैंपर वाहन को सीआईएसएसफ के जवानों ने पकड़ा है जिसमें चोरी का 15 जेरीकेन डीजल मौजूद था। खास बात यह है कि चोरी के मामले में जिस वाहन को पकड़ गया है उसमें पीली बत्ती लगी हुई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।
कोरबा में संचालित एसईसीएल की विभिन्न खदानों से डीजल की चोरी जारी है। चोर संगठित होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही एक मामले में दीपका खदान से डीजल की चोरी कर भाग रहे पीली बत्ती से लैस कैंपर वाहन को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है जिसमें 15 जेरीकैन चोरी का डीजल मौजूद था,हालांकि चोर मौके से भागने में सफल हो गए।
डीजल चोरी के मामले में पकड़ा गया वाहन किसका है इस बात का पता नहीं चल सका है। चोरी के इस मामले में हरदीबाजार के किसी कपड़ा व्यवसायी और बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। बहरहाल अग्रिम कार्रवाई के लिए चोरी के वाहन को दीपका पुलिस के हवाले कर दिया गया है।





