भिलाई। एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई के संस्था प्रमुख एवं उनकी कमेटी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। जिसके अंतर्गत संस्था में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से संस्था प्रमुख को अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत आपकी संस्था में प्राथमिक, माधमिक और नर्सरी की कक्षाएं मल्टीपरपस हॉल में लगाई जा रही है। इन कक्षाओं की कक्षाएं मूल शाला में न लगाकर अतिरिक्त भवनों में लगाना उचित नहीं है। उक्त कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। संख्या के आधार पर जो व्यवस्था की भी गई है वह भी पर्याप्त नहीं है जो कि मानवीय दृष्टिकोण से अनुचित है। उक्त कक्षा के मासूम छात्र-छात्राओं को शौचालय के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है जो की बरसात में बच्चे के भीगने की संभावना भी रहती है जिसके कारण भी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जो कि उचित नहीं है।
पालकों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राथमिक स्तर के बच्चों को लघुशंका और दीर्घशंका के लिए जाने देने में कक्षा शिक्षकों के द्वारा परहेज किया जाता है, क्योंकि कक्षा से शौचालय की दूरी दूर होने के कारण बच्चों को कक्षा में वापस आने में समय लग जाता है जिसके कारण कक्षा शिक्षक उन्हें लघु शंका या दीर्घ शंका के लिए जाने से मना करते हैं जिनके कारण से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है कुछ बच्चों में पथरी जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत एवं कुछ छात्र छात्राओं ने तो कक्षा में ही लघुशंका कर दिया गया।
पूर्व में भी पालको के द्वारा शिकायत की गई थी उसके बावजूद भी आपके और आपकी संस्था के द्वारा किसी भी तरह से समस्या के निराकरण हेतु उचित कदम नहीं उठाए गए, जो कि आपकी उदासीनता को दर्शाता है। छात्र-छात्राओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर वाटर कूलर की सफाई नहीं की जाती जिसके कारण भी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य खराब हो रहे हैं अत: महोदय से निवेदन है कि समय-समय पर वाटर कूलर की सफाई करवायें। कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को अभी तक पहचान पत्र नहीं दिया गया है जोकि आपकी संस्था के क्रियान्वयन पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है।

उक्त ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सौपा। उपस्थित कार्यकर्ताओं में पलाश घोष, नागेश्वर यादव, प्रवीण यादव, अभिषेक साहू, हर्षवर्धन लोधी, आकाश साहू, वैभव सिंह, प्रतीक गुप्ता , मानव बर्मन, आदित्य सातकर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।




