भिलाई। स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधों के संरक्षण व संवद्र्धन की न केवल शपथ दिलाई गई, अपितु वृक्षारोपण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य रीना मजूमदार, समस्त सहायक अध्यापकगण, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं उनके साथी पार्षद, एलआईसी के अधिकारी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में एनएसएस अधिकारी डॉ मौसमी राय चौधरी ने महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को रोपित पौधों के संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलाई तथा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।