बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सड़क पर भारी वाहन की चपेट में आने से 17 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है अज्ञात भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया और फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र धूमा सिलपहरी के पास हाईवे पर अज्ञात भारी वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। जिससे 17 मवेशियों की मौत हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि देखने वाले भी विचलित हो गए मवेशियों के शव हाईवे पर इधर-उधर पड़े थे, चारों तरफ खून फैला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों के शवों को सड़क से हटाया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे को लेकर एक ओर अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही सामने आ रही है वहीं पशुपालक भी इसके लिए जिम्मेदार है। मवेशियों को यूं खुला छोड़कर पशुपालक नियमों का उल्लंघन करते हैं। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है। मवेशी सड़क पर इधर उधर बैठे रहते हैं जो कि दुर्घटनाओं को आंमत्रण देते हैं। हाल के दिनों में मवेशियों के कारण कई ऐसे हादसे हो चुके हैं।
