कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने यहां के शिवमंदिर में रखी मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। यही नहीं मंदिर सामान भी चोरी हुआ है। शुक्रवार सुबह जब मंदिर में पूजापाठ करने लोग पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौक पर पहुंची पुलिस के सामने लोगों ने नारेबाजी भी की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने वर्षों पुराने शिव मंदिर में चोरी हो गई। मंदिर में आसपास के कई लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी आसपास के लोग पूजा करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने देखा कि शिवलिंग सहित वहां लगी नंदी की प्रतिमा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा में खंडित पाई गई। इसके अलावा मंदिर में रखा सामान त्रिशूल, पूजन सामग्री व भगवान के गहने सब गायब थे।
कुछ ही देर में शिवमंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी लोगों को लगी और काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया। लोगों ने बताया कि मंदिर काफी पुराना है और इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
