भिलाई। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कई थानों के निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ 9 निरीक्षकों को थानों का प्रभार मिला। एसपी ने जिले के 13 निरीक्षकों व 5 उपनिरिक्षकों का तबादला किया। पुलगांव, मोहन नगर, खुर्सीपार, वैशाली नगर, भिलाई भट्टी आदि थानों के प्रभारी बदले गए हैं। एसपी दुर्ग ने रक्षित केन्द्र के 9 निरीक्षकों के अलावा 2 उपनिरीक्षकों को भी थाने में पदस्थ किया है।
देखें पूरी सूची
