कोरबा। छत्तीसगढ़ में एक गांव के लोगों ने अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर केन्दीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी। मंत्री की ओर से इसे लेकर कुछ भी जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों ने गुरुवार को चक्काजाम कर दिया। आनन फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और जाम हटाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे।
हैरान करने वाला यह मामला कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताड़ी का है। यहां लोगों ने कोरबा-चांपा हाईवे के बीच अंडर ब्रिज की मांग को लेकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखा। ग्रामीणों की मांग है कि उनके बच्चों के जाने आने के लिए बीच रास्ते में एक अंडर ब्रिज दिया जाए। ताकि बच्चों को घूमकर स्कूल न जाना पड़े। लेकिन परिवहन मंत्री की ओर से अब तक पत्र का जवाब नहीं आया। इससे नाराज ग्राम पताड़ी के ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया है, जिसकी वजह से कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में आवाजाही बंद हो गई है।
चक्काजाम की सूचना जैसे ही पुलिस व प्रशासन को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी। करीब एक घंटे बाद लोग सड़क से हटे और आवाजाही बहाल हुई। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों अंडर ब्रिज की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया गया।
