रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव हो रहे हैं। पहले टीएस बाबा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया और एक दिन पहले मोहन मरकाम को पीसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ठेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है और राज्यपाल को अनुशंसा पत्र भेज दिया है। वहीं मोहन मरकाम को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। शुक्रवार को मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
बता दें शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रीमंडल में बदलाव के संकेत दिए थे। प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन में सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है। मोहन मरकाम का कार्यकाल समाप्त हो गया था और सभी प्रदेशों में बदलाव किए जा रहे हैं। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी बदलाव हुआ है। प्रदेश में युवाओं का नेतृत्व बढ़ाना है और उसी की यह शुरुआत है। सांसद दीपक बैज युवा नेता हैं और उनके पीसीसी अध्यक्ष बनने से पार्टी में युवा नेतृत्व बढ़ेगा।