भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गम मछली मार्केट में रविवार को धारदार खंजर लहाराते व लोगों को धमकाते घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर उसके पास से धारदार खंजर भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि मछली मार्केट क्षेत्र में एक युवक धारदार खंजर पकड़े हुए है और उसे लहाराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। यहां से पुलिस ने आदर्श पारा लक्ष्मी नगर निवासी राहुल सिंह पिता किसुन सिंह (23) को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
राहुल सिंह अपने हाथ में एक धारदार हथियार खंजऱ लहराते हुए लोगो को धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, एएसआई रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र गिरी, श्याम मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।





