कांकेर Kanker. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई। बेटी की शादी की तैयारी के दौरान पिता ने बिजली का स्विच छुआ और उसे ऐसा करंट लगा कि वह वहीं चिपक कर रहा गया। चीखने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग पहुंचे लेकिन उसे छछुड़ा नहीं पाए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक मामला कांकेर जिले के टहंकापार गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार टहंकापार गांव सोनू राम पटेल(45) की बेटी की शादी 2 मई को होनी थी। घर परिवार वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। सोमवार को घर पर गीत संगीत का कार्यक्रग हुआ और पूरा घर खुशियों से भरा हुआ था। इस बीच मंगलवार को सोनू राम घर पर कुछ काम कर रहा था इस दौरान उसने बिजली का स्विच दबाया तो उसे जोर का करंट लगा।
करंट का झटका ऐसा था कि सोनू राम जोर से चरख उठा। परिवार वाले दाैड़े और साेनू राम को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। करंट लगने से सानू राम वहीं चिपक कर रहा गया। घर वालों ने मेन स्विच बंद किया और सोनू राम को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एक दिन पहले जिस घर में शादी की खुशियां थी उस घर में पलक झपकते ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
