बिलासपुर Bilaspur. न्यायधानी बिलासपुर में बीती रात नशे में धुत कार चालक ने पैदल चल रहे एक युवक को चपेट में ले लिया और सड़क पर कई मीटर तक घसीटता रहा। कुछ दूरी पर एक खंबे से टकराकर कार रुकी तो लोगों ने युवक को किसी तरह कार की बोटन से बाहर निकाला। हादसे में युवक बाल बाल बच गया वहीं लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी और उसका पूरा नशा उमार दिया। इस दौरान कार चालक के साथ एक युवती भी सवार थी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की रात को कार चालक एक युवती के साथ था। इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को कार चालक ने ठोकर मार दी। युवक नीचे गिरा और कार की बोनट में फंस गया। कार चालक इसके बाद भी कार को चलाता रहा और युवक कार के साथ सड़क पर घसीटता रहा। लगभग 20 से 25 मीटर तक कार युवक को ऐसे ही घसीटता रहा इस दौरान कार से फंसा युवक मदद के लिए चिल्ला रहा था।
कुछ दूरी पर एक खंबे से टकराकर कार रुक गई और आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने युवक को किसी तरह से बाहर निकला। गनीमत यह रही कि युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। इधर हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को उतारा और जमकर पिटाई की। इस दौरान कार सवार युवती को भी लोगों ने घेर लिया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और कार चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। कार चालक व युवती को पुलिस थाने ले गई और कार चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
