रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर स्कूटी सवार सवार की मस्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और स्टंटबाजों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की गई। दरअसल यह सभी युवक रविशंकर यूनिवसिस्टी के कैंपस में गाड़ी चला रहे थे। इन तीन युवक स्कूटी पर सवार थे और एक युवक को पार्सल की तरह स्कूटी में पकड़कर लटका रखा था। रापुर पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद तत्काल कार्रवाई की ओर चंद घंटों में स्कूटी सवारों को पकड़ कर 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में चार युवक स्कूटी पर जा रहे थे। सभी एक स्कूटी पर सवार थे। एक्टिवा को एक युवक चला रहा था और उसके दो दोस्त पीछे बैठ गए। बात यहीं खत्म नहीं हुई एक और दोस्त को इन लोगों ने पार्सल की तरह लटका रखा था। इस तरह यूनिवर्सिटी कैंपस में यह बेखौफ स्कूटी दौड़ा रहे थे। इस दौरान इसका वीडियो भी बन गया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई।

रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह की टीम ने एक्टिवा का पता लगाया और चारों युवकों को पकड़कर कार्रवाई की। एक्टिवा के नंबर के जरिए युवकों की पहचान की गई और युवकों को उनके घर से पकड़कर लाया गया। इन युवकों की पहचान तेज राम सिन्हा (24), हर्ष कुमार (24), अक्षय शर्मा (27) व मिथिलेश तेता (21) के रूप में हुई है। पुसिल ने एक्टिवा को जब्त कर लिया है और गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस भी रद्द करने का निर्देश दिया है। यही नहीं इन युवकों पर पुलिस ने भारी जुर्माना भी लगाया है। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि इस तरह का स्टंट कर खुद के साथ दूसरों की जान को खतरे में न डाले।
