कांकेर Kanker. छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुबह से ही मौसम खुशनुमा हो गया है। प्रदेश भर में बादल व बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया। एक ओर जहां कई जिलों में रुक-रूककर बारिश हो रही है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में भारी मात्रा में ओले गिर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चरामा में शनिवार को जमकर ओले गिरे। यहां ओलों के कारण चारों ओर बर्फ की चादर सी बिछ गई है। सड़कों पर कश्मीर जैसा नजारा देखा जा सकता है।
बता दें छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले स्तर पर दो चक्रवात तथा दक्षिण की एक द्रोणिका की वजह से मौसम बदला हुआ है। इसी क्षेत्र से लगातार बादल आ रहे हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें तथा अंधड़ के साथ ओले गिरे। बीते 24 घंटे में बस्तर के सुकमा और कोंटा में 50-50 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। वहीं बीजापुर, उसूर में 30 और भोपालपट्टनम में 20 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले में भी बारिश हुई।




