भिलाई। न्यू खुर्सीपार अग्रसेन भवन में बाबा भक्त मंडल द्वारा आज 6वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बाबा भक्त मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। सभी भक्त श्री श्याम महोत्सव को सफल बनाने में लगे हैं। श्री श्याम महोत्सव की खासबात यह है कि यहां आज चार धाम की झांकी का जीवंत दर्शन होगा। आयोजक मंडली द्वारा महोत्सव स्थल पर चार धाम की झांकी सजाई जा रही है। साथ ही बाबा का विशेष श्रृंगार कर महोत्सव और भव्य बनाने की तैयारी है।
श्री श्याम महोत्सव के लिए लगभग सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई हैं। लगातार 6वें वर्ष खुर्सीपार में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम महोत्सव में बाबा का विशेष श्रृंगार के साथ ही 56 भोग, श्याम रसोई, सवा मणि व अखंड जोत विशेष आकर्षण हैं। शाम 6 बजे से रात भर चलने वाले इस कार्यक्रम में दिग्गज कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों में कोलकाता से रवि बेरिवाल व रोहित शर्मा तथा रायपुर से विनय अग्रवाल शामिल हैं। श्याम महोत्सव में फूलों की होली भी खेली जाएगी।




