रायपुर। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार प्रथम राज्य स्तरीय पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 (First State Level Para Yogasan Sports Championship 2023) का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा पैरा योगासन को बढ़ावा देने यह आयोजन कराया जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 22 फरवरी 2023 के बीच कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपनी योगकला का प्रदर्शन करेंगे।