भिलाई। शहर में ठगी का एक नया तरीका इजाद कर लिया गया है। शातिर बदमाश ने देवबलौदा चरोदा निवासी एक शख्स को बड़ी चालाकी से चूना लगाया। शातिर ने शख्स को पहले यह भरोसा दिलाया कि वह उसकी चार पहिया गाड़ी बीएसएनएल दुर्ग के दफ्तर में 40 हजार रुपए मासिक किराए पर लगवा देगा। झांसे में आया शख्स जब दुर्ग पहुंचा तो शातिर ने एग्रीमेंट के नाम पर 6500 रुपए और वेरिफिकेशन के नाम पर मोबाइल फोन लिया और भाग गया। काफी तलाश के बाद भी शातिर का कुछ पता नहीं चला तो शख्स ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुर्ग पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार देवबलौदा निवासी 22 वर्षीय अनिल नायक की गांव में ही हैप्पी मोबाइल नाम से दुकान है। उसके पास एक टाटा इंन्रांक वाहन क्रमांक CG 07 CL 0173 है जिसे वह किराए में चलाता है। उसने अपना मोबाईल नंबर 9575293125 को वाहन बुकिंग के लिए गाडी में ही लिखवाया है। इसी नंबर पर 30 दिसंबर 2012 को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और अनिल नायक के वाहन को बीएसएनएल आफिस में 40000 रुपए प्रति माह किराये पर लगाने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद उसने 2 जनवरी 2023 को कलेक्टर परिसर में बुलाया। अनिल नायक उसके झांसे में आ गया और 2 जनवरी को कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया। वहां पर अज्ञात शख्स मिला और गाडी का पंजीयन कराने व एग्रीमेंट के नाम पर 6500 रुपए ले लिए। गाड़ी का फोटो मोबाइल था तो कलेक्टर को फोटो दिखाने के नाम पर मोबाइल फोन भी ले लिया और अनिल को कलेक्टोरेट परिसर में बैठाकर चला गया। शख्स जो मोबाइल ले गया व SAMSUNG KA S22 ULTRA है जिसकी बाजार में कुल कीमत 1 लाख 15000 रुपए है। मोबाइल में जिओ कंपनी को सिम जिसका नंबर 9691520098 एवं एयरटेल कंपनी का सिम जिसका नंबर 9630967098 लगा हुआ था।

इकरारनामा साइन कराने के लिए रुपए व मोबाइल लेकर जाने वाला शख्स काफी देर तक नहीं लौटा। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई पर कही नही मिला। इसके बाद अनिल ने अपने फोन पर कॉल किया लेकिन वह भी बंद आने लगा। कई दिनों की तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। शातिर ने जिस नंबर से अनिल नायक को कॉल किया वह भी बंद है। अनिल नायक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और शातिर बदमाश का मोबाइल नंबर 6267608601 भी बताया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी की पता तलाश में लग गई है।