भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है। इन चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोटर साइकिलें बरामद की हैं। इस चोर गिरोह ने दुर्ग जिले के साथ ही रायपुर व राजनांदगांव में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते आरोपी पकड़ाए। फिलहाल दुर्ग पुलिस ने आरोपियों पर 379 के तहत कार्रवाई की है।
बता दें जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने विशेष निर्देश दिए थे। इसके बाद टीम ने संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि ग्रीन चौक मोहन नगर के पास एक व्यक्ति वाहन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में लगा हुआ है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर 1 मोटर सायकल पर सवार को हिरासत में लिया।

पुलिस ने मुड़पार राजनांदगांव निवासी रेखा लाल साहू को पकड़ा और पूछताछ में उसने मोटर सायकल को राजनांदगांव के गोपालपुर घुमका क्षेत्र से चोरी करना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य 03 नाबालिक साथियों के साथ रायपुर दुर्ग भिलाई में मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखा है। आरोपी रेखा लाल साहू के मेमोरेण्डम के आधार पर अटल आवास दुर्ग निवासी तीन नाबालिगों से 2 होण्डा साईन, 1 नग एचएफ डीलक्स व 1 सीडी डीलक्स मोटर सायकल बरामद किया।
