मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंचकर कार्रवाई में जुट गया है। बताया जा रहा है कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यहां पर एयरफोर्स का अभ्यास चल रहा है। हादसे में दो पायलट बच गए हैं वहीं एक पायलट का कुछपता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एक पायलट की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। सुखोई व मिराज के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मोके पर पुलिस पहुंची है और जांच में जुट गई है।




