भिलाई। रिसाली नगर निगम ने साल की पहली सामान्य सभा आज दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुई और सभा के शुरू होने के बाद 1 घंटे के प्रश्नकाल में 31 में से 17 प्रश्न ही पूछे जा सके। सभा में 76 प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के बाद केवल सूचनार्थ लाया गया। सभापति केशव बंछोर का पुराना अनुभव काफी काम आया और सभा को उन्होंने बेहतरीन ढंग से संचालित किया।

इस मौके पर भाजपा पार्षदों ने प्रश्न पूछे और प्रश्नकाल के आखिरी समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। भाजपा पार्षद रमेश साहू के सवाल पर और पार्षद धर्मेंद्र भगत के प्रश्नों पर एमएससी प्रभारी सवालों के घेरे में नजर आए। यहां पर सबसे बड़ा हंगामा धर्मेन्द्र भगत की उस सवाल पर हुआ जिस पर भिलाई निगम में भी बवाल हुआ था सफाई एजेंसी पी वी रमन के ब्लैक लिस्ट होने के बाद भी काम दिए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ।

सामान्य सभा के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि रिसाली निगम में सभी पार्षदों के बेहतर तालमेल से कामकाज संचालन हो रहा है। कहीं भी कोई ज्यादा हंगामा जैसी स्थिति नहीं है। सामान्य सभा के बेहतर संचालन के लिए शुभकामनाएं दी और यह भी कहा कि पहला मौका है कि मैं सामान्य सभा में शामिल हुआ हूं। आप सभी पार्षदगण शहर के विकास के लिए अपना योगदान दें और सभी प्रस्तावों पर सहमति से इस पर चर्चा करें।





