भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बँकर वैभव रमणलाल के नेतृत्व में सीएसपी स्काट को शहर में बिक रही अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 16 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक लड़का सिर में भगवा रंग का गमछा बांध व पीठ में काला पिट्टू एवं हाथ में लाल रंग का बैग रखा है जिसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसके बाद तत्काल सिविल टीम दुर्ग एवं मोहन नगर थाना के संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर हुलिया से संबंधित व्यक्ति की खोजबीन की।
दीपक नगर जैन मंदिर रोड में नाले के पास बताए गए हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति मिला जो पुलिस टीम के पास पहुंचते ही भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और बैग को खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा होना पाया गया। मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। गांजा लाने के संबंध में पूछताछ पर आरोपी लगातार पुलिस को गोलमोल जबाव दे रहा था लेकिन कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को दुर्ग जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बेचकर रूपए देने को कहा। आरोपी को पूर्व में भी उन दोनों आरक्षकों द्वारा चार-पांच बार गांजा उपलब्ध कराने की बात कही और गांजे की बिकी रकम को नगद तथा फोन पेय के माध्यम से आरक्षकों को देना बताया गया।
दुर्ग पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी आकाश भदौरिया पिता राजेश भदौरिया उम्र 20 निवासी ग्राम चोमो तहसील व थाना अटेल जिला भिंड मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह कैलाश नगर तितुरडीह में रह रहा था। वहीं जीआरपी आरक्षकों में विकास सिंह पिता स्व. हरेन्द्र सिंह (आरक्षक क्रमांक-381) निवासी नयापारा तितुरडीह दुर्ग और शैलेन्द्र कुमार पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 34 वर्ष (आरक्षक क्रमांक-122) निवासी रेलवे कालोनी दुर्ग का रहने वाला है। उक्त आरोपियों से 16 किलोग्राम गांजा जब्त कर (कीमत 2 लाख 40 हजार) एवं तीन नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। इन लोगों के खिलाफ मोहन नगर थाना में 35/23 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्त के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि किरेन्द्र सिंह थाना मोहन नगर सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।




