भिलाई। ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर दुर्ग पुलिस लगातार नकेल कस रही है। एक के बाद एक नए ब्रांच का खुलासा हो रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने बालाघाट मध्यप्रदेश में चल रहे महादेव बुक आईडी के ब्रांच का भांडाफोड़ किया है। दुर्ग पुलिस ने यहां से 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 3 लैपटॉप व 11 मोबाइल सहित एक वाईफाई राउटर जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को अब तक की गई कार्रवाई के आधार पर इनपुट मिल रहे थे। भिलाई के युवा बालाघाट में रहकर महादेव बुक के ब्रांच का संचालन कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां दबिश दी और 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप और 1 वाई फाई राऊटर बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान कपिल बिसेन वारा सिवनी बालाघाट, आशीष मेश्राम साओरीकला बालाघाट, नरेंद्र सहारा, साओरिकाला बालाघाट, ललित पटले सेतपर बालाघाट, हर्ष साओरीकला बालाघाट, विक्की गुप्ता पांचास्ता सुपेला व अंकित मेश्राम भिलाई को गिरफ्तार किया है।
