नईदिल्ली। दिल्ली-NCR में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई जा रही है। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन भूकंप के झटकों से लोग जरूर दहशत में हैं। क्योंकि इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
इससे पहले भी न्यू ईयर वाले दिन भी देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 1 जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर नेपाल तक 27-28 दिसंबर की रात ढाई घंटे के भीतर कई भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है। वहां पर अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आएगा तो बड़े स्तर पर तबाही मचेगी, नुकसान की कल्पना करना भी मुश्किल है। इसी वजह से अब जब फिर दिल्ली-एनसीआर में धरती इतनी तेज हिली है, लोग खौफजदा हो गए हैं, उन्हें बड़े खतरे का डर सताने लगा है।
