धमतरी। रविवार को धमतरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार महिला का सिर धड़ से अलग होकर 50 फीट दूर जा गिरा। वहीं इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। डर के मारे बस चालक फरार हो गया। हादसे के सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पीएम के लिए भेजा। यह हादसा जिले के दुगली थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार सुबह 9 बजे के आस-पास की है। गरियाबंद के छुरा निवासी नेहरू देवांगन (60) अपनी पत्नी मधु देवांगन (55) और बेटे शशांक देवांगन (30) के साथ सिंगपुर होते हुए धमतरी जा रहा था। यह सभी कार में सवार थे। सिंगपुर मोड़ पालवाड़ी के पास इनकी कार तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। बस ने कार की खिड़की की तरफ से टक्कर मार दी।

जिस समय यह टक्कर हुई उस समय मधु देवांगन अपना सिर बाहर कर नजारा देख रही थाी जिसके कारण खिड़की का एक हिस्सा महिला के गले में घुसा और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इससे सिर सड़क पर 50 फट दूर जा गिरा। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में नेहरू देवांगन व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस धमतरी रोडवेज है।
