भिलाई। नशे के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में वैशाली नगर पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की है। वैशाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली की जवाहर नगर ओमशांति चौक सब्जी मंडी के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट एवं नाईट्राजेपाम टेबलेट अपने पास रखे हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचन के बाद वैशाली नगर पुलिस की टीम ने कॉलेज के पास घेराबंदी कर कैंप एक निवासी विनोद तिवारी (36) व हाउसिंग बोर्ड निवासी योगेश राव डाहट (34) गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना वैषाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्रवाई में एसीसीयू से प्रआर सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविन्द्र मिश्रा, राकेश चौधरी, अमित दुबे, भावेश पटेल, नितिन सिंह, राकेश अन्ना, डी प्रकाश एवं थाना वैशाली नगर से सुरेश पाण्डेय, आर विश्वजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।




