भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बिलासा हैंडलूम एम्पोरियम में सोमवार दोपहर भयंकर आग लग गई। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिलासा हैंडलूम एम्पोरियम के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

मिलती है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक चीजें
राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा संचालित इस संस्थान में कोसा सिल्क और कॉटन वस्त्रों का अनूठा संग्रह है। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति के आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित चीजों का विक्रय किया जाता है। आगजनी की घटना से काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।





