रीवा। सड़क परिवहन का सुगम बनाने देश में सड़कों से लेकर टनल तक निर्माण तेजी से जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के रीवा-सीधी हाइवे पर मध्यप्रदेश का सबसे लंबा टनल बनकर तैयार हो गया है। इस टनल का नाम मोहनिया टल रखा गया है। शनिवार को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गढ़करी ने इसका लोकार्पण किया। 1004 करोड़ रुपए की लागत से बने टनल का लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। यह टनल नेशनल हाईवे-39 पर बना है।
मोहनिया टनल की कुल लंबाई 2280 मीटर है और इसकी सड़क 6 लेन की बनाई गई है। अप डाउन में तीन-तीन लेन की सड़क दी गई है। सुरंग को अंदर 7 जगह पर अंडर पास दिए गए हैं जिससे यदि कोई वाहन बीच में ही वापस लौटना चाहे तो वापस लौट सकता है। सेफ्टी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाए गए हैं।
टनल बन जाने से रीवा-सीधी के बीच की दूरी भी घट गई है। दोनों शहरों के बीच 7 KM की दूरी कम हो गई। टनल बन जाने से घाट का रास्ता बंद कर दिया जाएगा जिससे जानवरों की सेफ्टी भी बढ़ गई है। पहाड़ पर जंगली जानवर आसानी से विचरन भी कर सकेंगे। यही नहीं टनक सीधी छोर पर देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है। यही नहीं टनल के ऊपर बाणसागर बांध की नहर भी गुजर रही है। इस नहर से उत्तरप्रदेश पानी जाता है।





