चेन्नई (एजेंसी)। चक्रवाती तूफान मैंडूस तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। तूफान से किसी जान तो नहीं गई लेकिन लोगों को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ा। तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि लोगों के घरों से छत उड़ गए। जगह जगह पेड़ गिरकर पड़े हैं। वहीं भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगह जलभराव की भी स्थिति है। वहीं बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी दे दी गई है। वहीं मौसम विभाग के आज और कल भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बता दें चक्रवाती तूफान मैंडूस रात करीब 2 बजे तमिलनाडु के तट से टकराया। यह तूफान शुक्रवार देर रात को महाबलिपुरम के पास पहुंच गया था। जब चक्रवाती तूफान तट से टकराया उस समय अधिकतम 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। तूफान अब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गयज्ञ। इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी/घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएंगी। तूफान के कारण शनिवार को सुबह से तमिलनाडू के तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है।

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है। तूफान के कारण 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं। इससे यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा नीचले हिस्सों में पानी भर गया है जिसे मोटर पंपों का उपयोग कर निकाला जा रहा है। चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।


16 हजार पुलिसकर्मी, 1500 होम गार्ड्स तैनात
चेन्नई में सुरक्षा व राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है।




