बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में राजस्व विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए छह मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। एसडीएम के नेतृत्व में रेवेन्यू विभाग की टीम ने ग्राम पड़कीडीह में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक व बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एसडीएम सुरुचि सिंह, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख शामिल रहे। बेमेतरा एसडीएम को नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन व बिना लाइसेंस मेडिकल संचालन की लगातार शिकायत मिल रही थी।
बिना लाइसेंस बेच रहे थे दवाई
ग्राम पडकीडीह में तीन झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक व तीन मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्रवाई की गई। बिना डिग्री झोलाछाप डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते पाया गया। वहीं दो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस व एक मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट के स्थान पर दूसरा व्यक्ति संचालित करते पाया गया। जिसके बाद रेवेन्यू विभाग की ओर से 6 संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
इन संस्थानों को किया गया सील
कमल सोनी के मेडिकल स्टोर, भरत साहू के मेडिकल स्टोर और गुरुकृपा कृषि केंद्र में अवैध रूप से सभी प्रकार की दवाईयों का विक्रय किया जा रहा था। झोलाछाप डॉक्टर बीरेंद्र साहू, जगदेव महाजन और राजेश कुमार के क्लीनिक को सील किया गया। कानूनी कार्रवाई करने को लेकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया।





