भिलाई। कुम्हारी फ्लाईओवर पर हादसे के बाद लापरवाही पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि गंभीर हादसा है और इस हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है।
सीएम बघेल ने कहा है कि जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो।

जंजगिरी में शादी से लौट रहे थे पति-पत्नी
हादसे में जिस बाइक सवार दंपत्ति की मृत्यू हुई है उसकी पहचान आजू राम देवांगन व प्रतिमा देवांगन के रूप में हुई है। दंपती चंगोराभाटा महादेव घाट रायपुर के रहने वाले थे। शुक्रवार को शादी के कार्यक्रम के आए थे और शनिवार तड़के वे वापस अपने घर लौट रहे थे। कोहरा ज्यादा होने के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया और फ्लाईओवर के अधूरे निर्माण वाले हिस्से में चले गए और हादसे का शिकार हो गए।

कॉन्ट्रेक्टर पर लिया जाएगा एक्शन
ठेका कंपनी रॉयल इंफ्रा की बड़ी लापरवाही है। इस मामले में कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे के कारण की जांच की जा रही है। काम के दौरान स्टार्टिंग प्वाइंट पर बेरीकेडिंग क्यों नहीं की गई इसकी भी जांच की जाएगी। घटना की जानकारी उच्चअधिकारियों को दे दी गई है।
-अभिजीत सोनी
जेई व नोडल अधिकारी, एनएचएआई रायपुर डिवीजन




