बिलासपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में फंसी पूर्व सीएम अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ऋचा जोगी की याचिका पर सुनवाई से पहले हाईकोर्ट ने केस डायरी मांगी है। इस मामले में मुंगेली थाने में एफआईआर दर्ज है। निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ऋचा जोगी ने हाईकोर्ट की शरण ली है।
बता दें पूर्व सीएम व दिवंगत नेता अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी की ओर से फर्जी जाति प्रमाण पत्र पेश करने की शिकायत मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में हुई थी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने उनकी आदिवासी जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताया था और इसके बाद इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
इस मामले में ऋचा जोगी ने एफआईआर को चुनौती देते हुए मुंगेली के लोवर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। पक्ष व सरकारी वकीलों की दलीलों के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमातन याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इससे पहले की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती उन्होंने अब हाईकोर्ट की शरण ली है और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया है।