रायगढ़. घरघोड़ा से लगे जंगल में एक बार फिर हाथी ने पैर से कुचलकर युवक को मार डाला। घटना घरघोड़ा सींस के टेंडा नवापारा जंगल की है। जहां बाइक से लौट रहे दो युवकों का सामना हाथी से हो गया। इस बीच हाथी ने एक युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरा युवक वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचा पाया।
मिली जानकारी के अनुसार टेन्डा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद जितेंद्र पिता संतोष राठिया 20 साल, निवासी नंगोई रविवार रात करीब 11 बजे अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर टेन्डा नवापारा से आश्रित ग्राम चारमार के पहुंचा था। इसी बीच बाइक सवार युवकों सामना हाथी से हो गया।
हाथी ने पकड़ लिया
हाथी से सामना होते ही बाइक चला रहा है युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भाग गया। जितेंद्र भी मौके से जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन वह कुछ दूर ही पहुंचा था कि हाथी ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और उसे उठाकर पटका। इससे उसकी मौत हो गई।

वन विभाग पहुंचा मौके पर
जान बचाकर मौके से भागे युवक ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां युवक की लाश पड़ी थी। विभागीय अधिकारियों ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




