बेमेतरा. जिले के नवागढ़ पुलिस पर दो युवकों ने शरीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पीडि़त युवकों का कहना है कि रोज-रोज थाने में पुलिस वाले बैठाकर रखते हैं। जिस जुर्म को हमने किया ही नहीं उसकी बात कबूलने के लिए कह रहे हैं। पीडि़तों ने मामले की शिकायत एसपी से की है। यह पूरा मामला साइबर क्राइम के मामले में नामजद अपराध दर्ज नहीं होने के बावजूद ग्राम धनगांव के दो युवकों को पुलिस द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का है।
एसपी से की शिकायत
इस संबंध में पीडि़त सुभाष दास मानिकपुरी व देवा निषाद द्वारा बेमेतरा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त सुभाष अपनी व्यथा बताते हुए भावुक हो गया। उसने बताया कि नवागढ़ विधानसभा के ग्राम धनगांव का निवासी हूं। रायपुर में मजदूरी कार्य करता था। नवागढ़ पुलिस द्वारा विगत अगस्त माह से बार-बार थाना बुलाने और पूछताछ करने को लेकर मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है। बार-बार बुलाए जाने को लेकर सवाल करने पर नवागढ़ पुलिस की ओर से एक महिला का वीडियो बनाए जाने को लेकर शिकायत होना बताया जा रहा है, जबकि इस संबंध में मेरे खिलाफ कोई नामजद एफआईआर नहीं है। किस मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध शिकायत हुई है। इस संबंध में पुलिस वाले कुछ भी बताने को तैयार नहीं है ।
वीडियो नहीं बनाया
आवेदक के अनुसार बार-बार थाना बुलाकर 6 से 8 घंटे बिठाया जाता है। नवागढ़ पुलिस के द्वारा गांव के एक युवक के साथ वीडियो बनाना स्वीकार करने को लेकर दबाव डाला जा रहा है, जबकि दोनों ने किसी प्रकार का वीडियो नहीं बनाया गया है। इसके बावजूद नवागढ़ पुलिस के द्वारा परेशान करने बार-बार थाना बुलाया जा रहा है ।





