भिलाई. नगर निगम भिलाई की टीम ने सोमवार को एक फर्नीचर दुकान को सील कर दिया। बार-बार नोटिस के बाद भी जब फर्नीचर दुकान के संचालक ने काम बंद नहीं किया तो लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 14 शांति नगर के चंद्र नगर में सड़क नंबर 4 में स्थित एडी फर्नीचर को सील बंद करने की कार्रवाई की गई है।
नोटिस को किया नजरअंदाज
निगम से मिली जानकारी के अनुसार बार-बार नोटिस देने के बाद भी फर्नीचर दुकान का संचालन किया जा रहा था। निगम ने दो बार फर्नीचर दुकान के संचालक को नोटिस भी जारी किया था। आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक कार्य को बंद करने कहने पर दुकान संचालक ने नोटिस को नजरअंदाज करके फर्नीचर से संबंधित काम चालू रखा था। आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक कार्य को लेकर जनप्रतिनिधि सहित रहवासियों ने इसकी शिकायत निगम से की थी।
लोगों ने की थी शिकायत
फर्नीचर दुकान संचालित होने से आसपास शोर-शराबा भी बढ़ गया था जिसके चलते रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए वैशाली नगर जोन क्षेत्र की टीम ने फर्नीचर दुकान को सील बंद करने की कार्रवाई की। प्रभारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके तारतम्य में सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश प्रसाद तिवारी ने फर्नीचर दुकान पर कार्रवाई की है।





