भिलाई। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल जर्नल नॉलेज ओलिंपियाड में एम जे स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कक्षा 2, 3 और 5 के 10 विद्यार्थिओं ने कुणाल वशिष्ट, अल्तमश, नयन साहू, रीति सिंह ईशान, प्रत्युषा, प्रिंसी, धार्णा, आर्यन और ओम भारद्वाज ने सर्टिफिकेट और मेडल प्राप्त किया।
प्राचार्या एच लक्ष्मी मैडम और स्कूल प्रबंधन ने इस हेतु सभी बच्चों को बधाई दी। एम जे स्कूल में रेगुलर पढाई के साथ साथ साइंस ओलिंपियाड एन टी एस सी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी भी करवाई जाती है।




