भिलाई। देशी जुगाड़ से कमाल का क्रिएशन करने में भारतियों को कोई मुकाबला नहीं है। बेकार पड़ी वस्तुओं से काम के सामान बनाने की कला भारतीय युवाओं में कूट-कूट कर भरी हुई। जुगाड़ से ऐसी-ऐसी वस्तुओं का निर्माण कर दिया जाता है जो दैनिक इस्तेमाल के लिए रामबाण साबित हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ के IPS दीपांशु काबरा ने Video शेयर कर शानदार कैप्शन भी लिखा है।
IPS दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक शख्स पुराने स्कूटर से बने क्रेन का इस्तेमाल कर सीमेंट की बोरी को बहुमंजिला इमारत के छत पर पहुंचा रहे हैं। पुरानी स्कूटर के पिछले पहिए से गोल पाइप के सहारे एक मोटर फिट किया गया और इससे एक मोटी रस्सी निकाली गई जो दूसरे सिरे से इमारत के छत से होते हुए नीचे गिराया गया। इस रस्सी से सीमेंट, रेत व अन्य बिल्डिंग मटेरियल ऊपर पहुंचाया जा रहा है। पुराने स्कूटर की इस तरह की क्रिएटिविटी देखते ही बनती है।
आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम शहर का है यह वीडियो
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम शहर का है। यहां के भारतीय ब्राह्मण समाज के भवन में कन्स्ट्रक्शन का काम हो रहा है। इस दौरान यहां पुरानी स्कूटर वाले क्रेन से काम लिया जा रहा है। इस स्कूटर वाले क्रेन का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि देशी इंजीनीयर्स ने पुरानी स्कूटर को क्रेन बना दिया… जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं। बता दें आईपीएस दीपांशु काबरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय समय पर वे कई ऐसे रोचक वीडिया शेयर करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं।
