भिलाई। देश व प्रदेश में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के मजदूर और श्रमिक काम करते हैं. ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और उनकी भलाई के लिहाज से सरकार अलग अलग तरह की योजनाएं चलाईं जा रही हैं। इसी कड़ी में मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ई-श्रम योजना चला रही है. इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना ई-श्रम कार्ड बनवा कर कई तरह के सरकारी लाभ उठा सकते हैं।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में श्रम विभाग के आदेशानुसार सहायक श्रमायुक्त दुर्ग जिला दुर्ग के द्वारा जिले के नगर पालिक निगम भिलाई में भी हितग्राहियों के लिए ई-श्रम व श्रमिक कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन शिविरों में अभी तक कईयों के ई-श्रम व श्रमिक कार्ड बनाए जा चुके हैं और वर्तमान में निरंतर कार्ड बनाना जारी है। नगरीय निकाय क्षेत्र भिलाई में यह शिविर 28 नवंबर से शिविर की शुरूआत हुई है जो 24 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। जिसके लिए कब और कहा पर शिविरों का आयोजन होगा उसकी पूरी सूची जारी की गई है। हितग्राही अपने वार्ड में कब और कहां शिविर का आयोजन किया जा रहा उसकी सूची देख सकते है।
Download पर क्लिक कर देखें सूची:-