भिलाई. चोरी की ऑटो को खरीदने वाले भिलाई के फरार कबाड़ी संचालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप कबाड़ी संचालक कई दिनों से फरार था। आरोपी के खिलाफ धारा 379, 34, 411, 201भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। पदमनाभपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि 16 नवंबर को छन्नू निषाद निवासी पोटिया चौक दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 नवंबर को घर के बाहर खड़ी ऑटो को रात में किसी ने चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
कबाड़ी के गोदाम में मिला ऑटो
पुलिस ने ऑटो चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की शिनाख्त करना शुरू किया। इसी बीच कोहका निवासी आरोपी कबाड़ी संचालक भी फरार हो गया। पुलिस ने टीम गठित कर चोरी की ऑटो आरोपी ललित साहू, कबाड़ी के गोदाम से बरामद किया।




