दुर्ग. 1 से 13 दिसंबर तक भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले में किया गया है। इस भर्ती रैली में एमपी और सीजी के 60 हजार से ज्याद युवक-युवतियां शामिल होंगे। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव सहित सेना और जिला प्रशासन के अधिकारी भर्ती स्थल पहुंचे। भर्ती रैली के इंचार्ज कर्नल एस रमेश ने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई।
बनाए गए अस्थाई टॉयलेट
कलेक्टर ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। उनके ठहरने और भोजन की दुर्ग के सुराना कॉलेज में की गई है। वहीं भर्ती की पूरी प्रक्रिया दुर्ग पं. रविशंकर स्टेडियम सहित मानस भवन में की जाएगी। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। 60 से अधिक अस्थाई टॉयलेट बनाए गए हैं।
रहेंगे डॉक्टर तैनात
अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान भर्ती स्थल पर मेडिकल फैसिलिटी के लिए तीन एंबुलेंस और एमबीबीएस डॉक्टर के निर्देशन में पूरी मेडिकल टीम लगाई गई है। इसके साथ शहर में जगह-जगह मार्ग प्रदर्शन बोर्ड लगाए गए हैं। कलेक्टर मीणा ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को उनके विभाग के मुताबिक कार्य की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। यह सुनिश्चित हो कि हर अभ्यर्थी को जरूरी सुविधा मिले।





