कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद पर झारखंड पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। सोमवार को पुलिस के नोटिस के जवाब में अब भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को झारखंड पुलिस से मुलाकात की । इसमें नेताम के चुनाव अभिकर्ता नंद कुमार ओझा, अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह समेत भाजपा के पदाधिकारी व वकील शामिल थे। इन सभी लोगों की एक बंद कमरे में मुलाकात हुई।
पूछताछ के लिए होंगे उपलब्ध
निर्वाचन अभिकर्ता ओझा ने झारखंड पुलिस को बताया कि नेताम भाजपा के भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशी हैं और यहां 5 दिसंबर को मतदान है। मतदान में सिर्फ 5 दिन शेष होने के कारण नेताम चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और उनके पास समय नहीं है। ऐसे में मतगणना के बाद (8 दिसंबर 2022 ) के बाद पुलिस द्वारा बताए गए स्थान और समय पर पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहली बार बेटे को मिला नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी नेताम के निर्वाचन अभिकर्ता नंद कुमार ओझा ने झारखंड पुलिस को एक ज्ञापन देकर यहां अपनी बात रखी है। उन्होंने ये सारी बातें नेताम की ओर से कही हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि झारखंड में नेताम के खिलाफ दुराचार का प्रकरण वर्ष 2019 से है लेकिन तब से लेकर अब तक किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है। पहली बार 29 नवंबर को नेताम के बेटे को ऐसा नोटिस मिला है।





