रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने मंगलवार को प्रमोशन आदेश जारी किया है। 25 निरीक्षक/ कंपनी कमांडर/ को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग (उप पुलिस अधीक्षक/सहायक सेनानी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इन्हें मिला प्रमोशन
गृह विभाग से जारी सूची के अनुसार प्रमोशन पाने वालों में येशेश्वरी येरेवार, महालक्ष्मी कुलदीप, लम्बोदर पटेल, तोबियस खाखा, रमेश कुमार मरकाम, डेरहा राम टण्डन, कृष्णकांत बाजपेयी, सुरेश कुमार ध्रुव, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, मो. मोहसिन खान, राजेश कुमार साहू, सुशान्तो बनर्जी, कौशिल्या साहू, इफ्फत आरा खैरानी, यदुमणी सिदार शामिल है।




