प्रयागराज। यहां बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। सुबह-सुबह यात्री ट्रेन का इंजन बाकी बोगियों अलग हो गया। यह हादसा गंगा गोमती एक्सप्रेस के साथ हुआ जो प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी। इस ट्रेन का इंजन बाकी डिब्बों से अलग हो गया। इससे यात्रियों की जान आफत में पड़ गई। गनीमत रही कि हादसे में ट्रेन का कोई डिब्बा न दुर्घटनाग्रस्त हुआ और न ही किसी यात्री को कोई चोट आई।
मिली जानकारी के अनुसर प्रयागराज से लखनऊ जाने बाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गई जब ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट गई। इंजन के साथ दो डिब्बे आगे निकल गए जबकि बाकी डिब्बे पीछे ही छूट गए। हादसा मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है। घटना प्रयागराज के रामचौरा के पास की है। चलती ट्रेन से इंजन अलग होने से यात्री भी अचानक सकते में आ गए। हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती में जांच के बाद बताया गया कि कपलिंग टूटने के कारण बोगियां अलग हो गई। बड़ा हादसा टलने से रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आखिर कपलिंग क्यों और कैसे अलग हुआ इसकी जांच का निर्देश दिया गया है।
