भिलाई। शहर में इन दिनों सरकारी जमीन पर वक्फबोर्ड के दावे पर बवाल मचा हुआ है। दुर्ग जिले के कई खसरो पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद पिछले दिनों तहसील कार्यालय में हिन्दूवादी संगठनों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। ताजा मामले में मंगलवार को शहर के भाजपा नेता व हिन्दू वादी संगठनों के प्रतिनिधि आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे। यह विरोध खेदामरा व कुरुद क्षेत्र की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर थी।
बता दें पिछले दिनों राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स, तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया। इसका जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद वह मामला ठंडा पड़ गया। ताजा मामले में भिलाई के खेदामरा व कुरुद की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा पेश किया है। इसके लिए आवेदन पेश होने के बाद तहसीलदार ने दावा आपत्ति मंगाई थी।
भाजपा व हिन्दुवादी संगठनों ने जताई आपत्ति
दावा आपत्ति प्रस्तुत करने के बाद हिन्दुवादी संगठनों के साथ भाजपा नेता निगम में जमा हुए। इस दौरान जोरदार हंगामा भी हुआ। सुबह से ही मौके पर पुलिस बल भी तैनात दिखा। भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, संजय दानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से आपत्ति प्रस्तुत की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार पर भी निशाना साधा।

मध्यप्रदेश के समय है मामला
इस संबंध में भिलाई की तहसीलदार क्षमा यदु ने कहा कि यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के समय का है। वक्फ बोर्ड ने जिस जमीन पर अपना दावा करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है उसमें से एक में कब्रिस्तान का जिक्र है और दूसरी जमीन खाली है। फिलहाल इस मामले में दावा आपत्ति मंगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया उक्त जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर नहीं है। आगे की कार्रवाई भी विधिवत की जाएगी।