कवर्धा. खुद को कलेक्टर बताकर फोन पर गांव के सरपंचों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक भोले भाले ग्रामीण और सरपंचों को जिला कलेक्टर के नाम से फोन कर उनसे धोखाधड़ी कर रुपए की मांग करता था। आरोपी को जिला पुलिस टीम ने झांसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराया था एक व्यक्ति खुद को कलेक्टर बताकर 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उनेश देखमुख ने टीम गठित कर, सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर उक्त मोबाईल नम्बर धारक आरोपी की पतासाजी के लिए टीम भेजी। यह टीम जिला झांसी उत्तरप्रदेश में आरोपी के घर पहुंच गई। जहां ग्राम धाधुपुरा के निवासी आरोपी दिनेश अजगल्ले (36) के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया, जिसमें वहीं नंबर का सिम है जिससे ठगी के लिए सरपंचों को कॉल आया था।
जुर्म किया स्वीकार
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि खुद को कलेक्टर बताकर रुपए की मांग की थी। मामले में पुलिस ने धारा 511 भादवि जोड़ी। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाए जाने के चलते उसे गिरफ्तार किया और ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।