दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब को ले जा रही दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर कुछ युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। आरोपी अफताब के 70 टुकड़े करने के लिए पहुंचे थे। समय रहते पुलिस ने युवकों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल दिल्ली के रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जेल ले जा रही पुलिस वैन पर मधुवन चौक के पास करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया। ये लोग हाथ में तलवारों और हथौड़ों से लैस थे।

हमलावरों को लिया हिरासत में
आफताब के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी ने हमलावरों को रोकने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली थी। हालांकि फायरिंग नहीं की। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर तलवारें जब्त की हैं। इन लोगों का कहना था कि हमारी बहन-बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए हैं। हमलावरों ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ताकि और युवक अफताब की तरह दरिंदा न बन सके।

गुुरुग्राम के रहने वाले आरोपी
रोहिणी पुलिस ने बताया कि अफताब पर हमले की नीयत से पुलिस का पीछा करने वाले आरोपी निगम गुर्जर और कुलदीप ठाकुर हैं। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे।
