कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है। अब चुनाव में उतरे एक प्रत्याशी के अपहरण का मामल सामने आया है। किडनैपिंग का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगा है। शुक्रवार को अम्बेडकराइट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रत्याशी के अपहरण की लिखित शिकायत लोहत्तर थाना में की है। शिकायत के बाद पुलिस जांच टीम गठन कर मामले की जांच कर रही है।
आखिरी बार देखा गया था यहां
लोहत्तर थाना प्रभारी उमेश पाटिल ने बताया कि अम्बेडकराइट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना में लिखित शिकायत करते हुए कांग्रेस पर उसके प्रत्याशी शिवलाल पुड़ो का अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव के साथ उसे अंतिम बार देखा गया, जिसके बाद से वह किसी का फोन नहीं उठा रहे हंै और न ही किसी से संपर्क कर रहे हंै।
एसपी को दी सूचना
थाने में शिकायत के बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी है। जिन्होंने टीम का गठन कर प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी से उनकी बात हुई है, वह कोंडागांव में थे, जो शाम को नारायणपुर में आ गए हैं, संभावना है कि शुक्रवार शाम तक वे वापस लौट जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है।