बीजापुर. छत्तीगढ़ में एक प्रशिक्षु जावन की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। घटना बीजापुर जिले की है। जहां बस्तर फाइटर्स फोर्स के एक प्रशिक्षु जवान ट्रेनिंग के दौरान दौड़ते हुए अचानक जमीन पर गिर गया। थोड़ी देर तक खून की उल्टियां हुई जिसके बाद जवान ने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार की है। जवान की मौत से बाकी ट्रेनी जवान भी सकते में आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान कोंडागांव जिले का निवासी था।
सीएएफ कैंप में ले रहा था ट्रेनिंग
मृत जवान मुन्नालाल पोयाम उम्र 24 वर्ष हाल ही में बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुआ था। बीजापुर जिले के धनोरा स्थित सीएएफ कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था। गुरुवार को रोज की तरह मैदान में अन्य प्रशिक्षु जवानों के साथ दौड़ लगा रहा था। इस बीच अचानक जमीन पर गिर गया। साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
पीएम के बाद शव सौंपा जाएगा परिजनों को
मिली जानकारी के अनुसार मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद गृहग्राम ले जाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।





