दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कबड्डी (पुरूष) टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने ओडिसा विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए। प्रतियोगिता आज से 27 नवंबर तक आयोजित है। टीम के मैनेजर मनीष टोप्पो व कोच हेमंत बघेल है। टीम का प्रशिक्षण शिविर 7 दिनों का लगाया गया तथा सभी खिलाडिय़ों, कोच एवं मैनेजर को कीट प्रदान किया गया। प्रस्थान के पूर्व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने विश्वविद्यालय के सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रदान कर विजयी होने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग, सुशील गजभिये वित्त अधिकारी, डॉ. प्रीता लाल, संचालक, महाविद्यालय विकास परिषद्, दिग्विजय कुमार सहायक कुलसचिव एवं डॉ. रमेश त्रिपाठी, क्रीड़ाधिकारी भिलाई-03 महाविद्यालय उपस्थित रहेे।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बॉस्केटबॉल (पुरूष) टीम ने 75-53 से मैच जीतकर अखिल भारतीय प्रतियोगिता में जगह बनाई
संचालक, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. दिनेश नामदेव ने जानकारी दिये कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बॉस्केटबॉल (पुरूष) टीम ने मेघालय विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में नेशनल स्पोर्टस विश्वविद्यालय, मनीपुर को हराकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु जगह बनाई। जिसमेें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी अमृत सिंह-24, सलीम-18, मिथुन दास-13 व राजशेखर-08 तारेन्द्र- 07 अंक हासिल किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, खेल संचालक डॉ. डी. के. नामदेव ने जीत की बधाई व शुभकामनाएॅं दी है। टीम के मैनेजर सजेश भोरकर तथा कोच अब्बास आलम है।