भिलाई। बिलासपुर में हुई भिलाई की होनहार युवती प्रियंका सिंह की हत्या के बाद जांच में ढिलाई का आरोपी लगाते हुए समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गृहमंत्री से मांग की गई कि प्रियंका सिंह के हत्यारे को कड़ी सजा मिले और इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई। समाज के प्रतिनिधियो के साथ ही गृहमंत्री ने बिलासपुर एसपी को फोन लगाया और इस मामले में गंभीरता से जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रियंका सिंह हत्या के मामले में क्षत्रिय कल्याण सभा के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में समाज लोग साथ मिलकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिले। क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस जघन्य व् नृशंस हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवा कर पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। इस दौरान क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल के सामने ही गृह मंत्री ने बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर को फ़ोन कर इस मामले की विवेचना में किसी भी प्रकार की कोई चूक न करने की सख्त हिदायत दी। गृह मंत्री ने क्षत्रिय समाज को इस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद समाज के प्रतिनिधि दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम भी ज्ञापन सौंपा।
क्षत्रिय कल्याण सभा के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अजीत सिंह के साथ पीड़िता के परिवार से दादा सुरेश सिंह, चाचा कमलेश सिंह, चाचा राकेश सिंह, समाज के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री शैलेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, उदय सिंह, माधव सिंह, सुरेश चंद, पार्षद दया सिंह, पार्षद अरुण सिंह, संजय सिंह राठौर, संतोष कुमार सिंह, अशोक सिंह, हर्षवर्धन सिंह, रमा शंकर सिंह, पुरोषत्तम सिंह, सतीश सिंह, धनंजय सिंह, रामनारायण सिंह, अतेंद्र सिंह, अजय सिंह, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।